उत्तराखण्ड
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश लेकर बीस हजार किलोमीटर पैदल यात्रा तय करेगी जागरूकता अभियान चला रही अंजू राठौर का गौ सेवा संवर्धन समिति ने किया जोरदार स्वागत।
श्रीनगर गढ़वाल – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश लेकर दौड़ते हुए किच्छा से बीस हजार किलोमीटर पैदल यात्रा तय कर रही है तथा जागरूकता अभियान चलाते हुए श्रीनगर पहुंची। अंजू राठौर का आज श्रीनगर मैं गौ सेवा संवर्धन समिति के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया किच्छा से दौड़ कर श्रीनगर पहुंची अंजू का लोगों ने जोरदार स्वागत किया अंजू प्रदेश के 13 जनपदों में दौड़ कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है अभी तक अंजू बीस किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए अंजू हर दिन 35 से 50 किलोमीटर की दौड़ पूरी करती है वही अंजू के श्रीनगर पहुंचने पर लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत कर हौसला अफजाई की मूल रूप से किच्छा की रहने वाली अंजू बताती है कि जब उन्होंने यह कदम उठाया तो किसी ने उनका सपोर्ट नहीं किया लेकिन जैसे-जैसे वह आगे बढ़ती रही लोगों ने उनके जज्बे को समझा अब लोग उनका खूब स्पोर्ट करते हैं।
उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में लड़कियों कोकम मौके मिलते हैं इसलिए उन्होंने इस सोच को बदलने का प्रयास किया इसलिए उन्होंने दौड़ते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद किया आज गौ सेवा संवर्धन समिति श्रीनगर के अध्यक्ष ने कहा कि अंजू के जज्बे को सलाम है जब उन्हें इस बारे में पता लगा तो उनकी पूरी टीम अंजू के साथ 6 से 10 किलोमीटर दौड़ते हुए इससे नगर पहुंचे उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उनका संस्थान अंजू की हर संभव मदद करेगा।
अंजू राठौर समाज का उत्थान कर रही है साथ ही उनका प्रयास समाज को नई दिशा देने का है।
गौ सेवा संवर्धन समिति के मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल ने बताया कि समिति को जैसे ही सूचना मिली एक 22 साल एक लड़की महिलाओं के हक के लिए पैदल यात्रा कर रही है उधम सिंह नगर से चलकर आज रुद्रप्रयाग होते हुए श्रीनगर पहुंच रही है समिति के सदस्यों ने फरासू में जाकर जोरदार स्वागत किया।
गौ सेवा संवर्धन समिति श्रीनगर के सदस्यों द्वारा अंजू राठौर के स्वागत सम्मान समारोह में मुख्य रूप से अनूप जोशी, हिमांशु बहुगुणा, सूर्य प्रकाश नौटियाल, आनंद सिंह भंडारी, अजय कुकरेती, पंकज बहुगुणा, दिनेश घिल्डियाल, सुमित बिष्ट, कुमारी आंचल आदि लोग उपस्थित थे।