उत्तराखण्ड
आज से वाहनचालक सावधान ! भारी पड़ेगा यातायात नियमों का उल्लंघन
श्रीनगर
श्रीनगर अगर अब तक आप कम जुर्माने की राशि को लेकर बेपरवाह होकर यातायात नियमों का उल्लंघन करते थे या फिर यातायात निमयों को नजरअंदाज करते थे तो इस बार सावधान हो जाइए। क्योकि अब श्रीनगर पुलिस ने ट्रफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कमर कस ली है। जी हां यातायात शहर भर में व्यवस्थित ढंग से संचालित हो इसके लिए श्रीनगर पुलिस मुस्तैदी से काम में जुट गयी है।
आपको बता दें कि चारधाम यात्रा शुरू होते ही यात्रा काल को देखते हुए अब श्रीनगर में पुलिस सड़क के किनारे वाहन खड़ा करने वालों के साथ मित्रता नहीं दिखायेंगी। बल्कि जो वाहन नो पार्किंग जोन या यातायात बाधित करते हुए देखा गया तो… पुलिस उसे क्रेन की मदद से उठाकर कोतवाली पुलिस के हवाले कर देगी। जिससे सड़क पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगा। बतातें चलें कि…
अभी तक पुलिस ने श्रीकोट से लेकर श्रीनगर राजमार्ग पर खड़े करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों को क्रेन द्वारा थाना ले जाया गया है वहीं पुलिस ने अपने अभियान के पहले दिन 58 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की है। इसमें 15 वाहनों के चस्पा चालान किये गये जबकि 21 वाहनों का चालान यातायात आईएप द्वारा किया गया। हालाकि ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास करने में लगी है।