उत्तराखण्ड
भीम आर्मी ने किया अधिशासी अभियंता का घेराव,,,,,
हल्द्वानीः भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रदेश
उपाध्यक्ष सिराज अहमद के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तिकोनिया स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में अधिशासी अभियंता का घेराव किया। सिराज अहमद ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर नया कनेक्शन जल्द लगाए जाने के एवज में रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष नफीस अहमद ने अपने गोलछा कंपाउंड स्थित घर पर नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया है, आवेदन करने के 5 माह बाद भी उन्हें कनेक्शन नहीं मिला है। बताया कि एक कर्मचारी ने उनसे कहा कि आप 7500 रु देदो 4-5 दिन में मीटर लग जायेगा लेकिन उन्होंने उससे यह कहकर मना कर दिया कि जब सरकारी फीस 4600 रूपये है तो वह अधिक पैसे क्यों दें। विभाग के चक्कर काटने के बाद मुश्किल से दिनांक 30 मार्च 2025 को 4600 रु जमा करने का मेसेज आया जिसे आवेदनकर्ता ने दिनांक 15 अप्रेल को जमा कर दिया। इसके बाद मीटर लगाने वाले कर्मचाारियों द्वारा जल्द मीटर लगाने के लिए चाय पानी के नाम पर रुपए मांगे जाते हैं तो कभी कनेक्शन वायर ना होने की बात कहकर टाल मटोली कि जा रही है। उन्होंने अधिशासी अभियंता ने उपरोक्त प्रकरण की जाँच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रार्थी ने 15 अप्रैल को विद्युत कनेक्शन लगाए जाने का शुल्क जमा किया है। इसके बाद कनेक्शन किए जाने में लगभग एक माह का समय लग सकता है। जल्द ही उपभोक्ता का नया कनेक्शन लगा दिया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ता द्वारा की गई शिकायत पर अधिकारियों से मामले की जानकारी लिए जाने की बात कही साथ ही कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा कि यदि किसी उपभोक्ता द्वारा कनेक्शन के लिए आवेदन किया जाता है तो जल्द से तय समय सीमा में उसे कनेक्शन दिए जाने की कार्रवाई करी जाए।











