उत्तराखण्ड
बड़ी खबर: प्राधिकरण का कोचिंग सेंटरों में छापेमारी, हल्द्वानी में दिल्ली जैसी हालत में चल रहे हैं कई कोचिंग सेंटर कसा जाएगा शिकंजा।
हल्द्वानी -:हमारे देश में भी अलग ही फंडा हैं जब कोई घटना होती हैं तब प्रशासन जागता हैं।जब कोई बड़ी घटना जान लेवा होती है तो तब उन व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाता है वही हाल हल्द्वानी में कोचिंग सेंटरों की है। जब दिल्ली में कोचिंग सेंटर में बड़ी दुर्घटना हुई तब हल्द्वानी में भी इन कोचिंग सेंटरों की सुध प्राधिकरण को याद आई अब प्राधिकरण कोचिंग सेंटरों में छपेमारी,कर एक दर्जन सेंटरों को नोटिस देने की तैयारी कर रहा है ।जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण हल्द्वानी के निर्देश पर शहर के विभिन्न कंपलेक्सों के बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया गया। जिसमें एक दर्जन कोचिंग सेंटर निर्मित भवन के संबंध में कोई भी मानचित्र व अन्य अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नहीं किये गए। और ना ही कोई पार्किंग की सुविधाएं हैं।सभी को नोटिस देकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं