उत्तराखण्ड
देवभूमि में बिरजू का पिटना सही संकेत नहीं।
रामनगर के कोटाबागके निवासी यूट्यूबर बिरजू मयाल के साथ मारपीट का मामला सामने आया हैं. बिरजू अपनी बाइक पर थे तभी अचनाक कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया हैं. बिरजू के हाथ पैर पर चोटे आई हैं. जिन्हे काशीपुर में प्राथमिक उपचार चल रहा हैं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक राहगीर की कार में काशीपुर के एल डी भट्ट अस्पताल में उपचार करना शुरू किया .बिरजू ने अभी तक किसी को नहीं पहचाना हैं और वह बार बार स्थानीय लोगों से कह रहा हैं कि उनकी फोटो खींच लो, जो लोग मुझे अस्पताल लेकर जा रहें हैं कही उनके साथ और कोई बड़ी घटना को अंजाम न दें दें.आइये जानते हैं आजकल विरजू मयाल किस किस जगह पर विवादित हुए हैं. आपको पता होगा कि बिरजू ने पूर्व मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के विवादित बयान पर भाजपा को काफी ज्यादा घेरा था और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से भी फोन पर बात की वीडियो भी काफी वाईरल हुई थी
विवादों से बिरजू का पुराना नाता रहा है। वह हमेशा जनता की समस्याओं को उठाते रहे है उन पर कई लोगो ने कटाक्ष भी किया है कि वह मुद्दों से भटक जाते है। पर जो भी हो इस प्रकार की घटना देवभूमि में जिसने भी की है यह प्रदेश के लिए सही संकेत नहीं है।











