उत्तराखण्ड
मंडलीय चिकित्सालय में जन्म पंजीकरण आधारित बाल आधार नामांकरण सुविधा का शुभारंभ!
इस सुविधा का प्रारंभ करने वाला भारत का पहला रेलवे चिकित्सालय बना । लखनऊ- अपनी तरह का पहला! नवजात शिशुओं के लिए जन्म पंजीकरण-आधारित बाल आधार नामांकन (बीआरबीएई) की सुविधा का शुभारंभ उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडलीय चिकित्सालय लखनऊ में किया गया। उल्लेखनीय है कि इस अनोखी पहल का प्रारंभ करने वाला यह भारत का पहला रेलवे अस्पताल है, जिसने यूआईडीएआई द्वारा आवंटित रजिस्ट्रार कोड के तहत नवजात शिशुओं के आधार नामांकन की सुविधा शुरू की है।
शुभारंभ के इस अवसर पर 07 नवजात शिशुओं का बाल आधार नामांकन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सालय के दो वरिष्ठ कर्मियों राम आधार एवं पूरनमासी द्वारा कराया गया, जोकि निकट भविष्य में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
इस कार्यक्रम का संचालन उप महानिदेशक,भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ प्रशांत कुमार सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,उत्तर रेलवे, डॉ. संगीता सागर एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा किया गया।कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक,उत्तर रेलवे,नीलिमा सिंह, डॉ दीक्षा चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ सहित चिकित्सालय के अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।