उत्तराखण्ड
बिहार चुनाव: चिराग़ से BJP नाराज़,,,,,
बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान के नीतीश सरकार पर बयानों से बीजेपी नाराज है. पार्टी जल्द उनसे मुलाकात कर एकजुटता बनाए रखने और नीतीश कुमार को गठबंधन का चेहरा मानने का संदेश देगी. बीजेपी को डर है कि ऐसे बयान महागठबंधन के खिलाफ संयुक्त रणनीति को नुकसान पहुंचा सकते हैं ।
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी जल्द ही चिराग के साथ एक क्लोज़-डोर मीटिंग करेगी और उन्हें गठबंधन की एकजुटता बनाए रखने और चुनाव से पहले लीडरशिप को लेकर स्पष्ट संदेश देने को कहेगी. बीजेपी ने बार-बार दोहराया है कि बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं और चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. बीजेपी को चिंता है कि चिराग के बयान महागठबंधन के खिलाफ संयुक्त लड़ाई को नुकसान पहुंचा सकते हैं.











