उत्तराखण्ड
भाजपा काट सकती है कई पूर्व विधायकों के टिकट।
उत्तराखंड में टिकट मिलने का इंतजार कर रहे कई सिटिंग विधायकों को पार्टी झटका देने के मूड में है। उत्तराखंड में डेढ़ दर्जन विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं जिनमें अल्मोड़ा रघुनाथ सिंह चौहान, द्वाराहाट से महेश नेगी कपकोट से बलवंत गंगोलीहाट से मीना गंगोला लाल कुआं से नवीन दुमका, का नाम शामिल है जबकि काशीपुर के मौजूदा विधायक हरभजन सिंह चीमा खुद ही चुनाव ना लड़ने का ऐलान कर चुके हैं हालांकि वे अपने बेटे के लिए पार्टी से टिकट मांग रहे हैं काशीपुर से वर्तमान में पूर्व सांसद बलराज पासी भी टिकट की रेस में है।
मीडिया एजेंसी के अनुसार पार्टी इन सिटिंग विधायकों के टिकट कटने का एक मुख्य आधार उनके खिलाफ एंटी इनकंबेंसी को बता रही है, और अन्य कारण भी है जिससे पार्टी असमंजस में है। इन सीटों पर काफी माथापच्चीसी करनी पड़ रही है।संभावना है कि 19 अथवा 21 जनवरी को भाजपा अपनी पहली सूची जारी कर सकती है जबकि 23 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी अपनी आखिरी और दूसरी सूची भी जारी कर देगी।
बीजेपी के नेताओं के संपर्क में होने के कारण कांग्रेस घोषित नहीं कर रही है प्रत्याशी ।