उत्तराखण्ड
दमुआढूंगा वासियों के साथ खड़ी है भाजपा,,,,, गजराज
हल्द्वानी महापौर गजराज बिष्ट बोले दमुआदूंगा वासियों के साथ खड़ी है भाजपा, दमुआदूंगा क्षेत्र में जितने भी मकान बने हैं किसी के घर की एक ईट भी नहीं हिलाई जाएगी । मीडिया से बात करते हुए गजराज बोले उनकी बात मुख्यमंत्री से हो चुकी है , मुख्यमंत्री जी की घोषणा में है कि वह दमुआदूंगा को बंदोबस्ती में डालेंगे, उन्होंने बताया यहां से एसडीएम ने पूरा बंदोबस्ती का प्रपोजल बनाकर शासन को भेज दिया है और शासन उस पर कार्य कर रहा है, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगभग 125 करोड़ की लागत से विकास कार्य चल रहा है गजराज बोले क्षेत्र की जनता किसी के बहकावे में ना आए । शासन और प्रशासन दमुआदूंगा क्षेत्र की जनता के साथ है ।











