उत्तराखण्ड
रानीखेत में भाजपा ने खोला चुनाव कार्यालय। भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल ने किया रानीखेत क्षेत्र में जनसम्पर्क
रानीखेत। विधानसभा चुनाव 2022 के नामांकन व नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी प्रत्याशी जोर शोर से जनसम्पर्क में जुट गये हैं तथा अपने अपने कार्यालय खोलने में भी जुट गये हैं इसी क्रम में आज रानीखेत में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का विधिवत रूप से उद्धाटन हुआ। भाजपा प्रत्याशी डा.प्रमोद नैनवाल द्वारा पूजा पाठ के साथ कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर भाजपा ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की विकास नीतियों एवं कार्यशैली से प्रभावित होकर 200 से अधिक युवाओं के भाजपा की सदस्यता लेने का दावा किया। इससे पूर्व प्रमोद नैनवाल द्वारा रानीखेत विधानसभा के चौबटिया, मालरोड व भड़गांव में जनसंपर्क किया।
कार्यालय खोलने के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल द्वारा रानीखेत के जरूरी बाजार, बद्रीव्यू, नयी बस्ती, राय एस्टेट में जनसम्पर्क किया गया। भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल ने कहा कि लोगों के प्रेम को देखकर स्पष्ट लग रहा है की इस बार जनता रानीखेत विधानसभा की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। रानीखेत में 5 साल से विकास अवरुद्ध है। वर्तमान विधायक के द्वारा सिर्फ और सिर्फ अपने चुनिंदा लोगों का विकास किया गया। इस अवसर पर विधानसभा सह प्रभारी रवि नेगी,मोहन नेगी, गिरीश भगत ,नरेंद्र रौतेला, विद्याधर नेगी, ललित महरा, बसंत पांडे, विमला रावत, दीप्ती बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, संजय पंत आदि भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।