उत्तराखण्ड
ट्रांसपोर्ट यूनियन की समस्याओं को लेकर एसएसपी उधमसिंह नगर से मिले बीजेपी के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा।
रुद्रपुर – भाजपा प्रदेश मंत्री, विकास शर्मा, रूद्रपुर ट्रांसपोर्ट यूनियन की समस्याओं को लेकर उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी टीसी मंजूनाथ के कार्यालय पर पहुंचे जिसमें ट्रांसपोर्टों ने अपनी समस्याओं को रखा जो की रुद्रपुर में इंदिरा चौक से लेकर सिडकुल तक दिन में सुबह 7:00 से लेकर रात 11:00 बजे तक माल वाहन की नो एंट्री लगी हुई है वही दिन में सिडकुल आने-जाने के लिए माल वाहन का कोई रास्ता नहीं है जिसमें दिन में माल वाहन सिडकुल नहीं जा आ सकता है जिससे बहुत परेशानी होती है अतः ट्रांसपोर्ट के लोगों ने एसएसपी से मांग उठाई की दिन में सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक माल वाहन को इंदिरा चौक रुद्रपुर से सिडकुल आने जाने की अनुमति दें माल वाहन के अंतर्गत 6 पहिया गाड़ी आती है जो की लोकल का माल रोजाना सिडकुल से मार्केट और मार्केट से सिडकुल लेकर जाती है ।
वही बिजेपी के प्रदेश मंत्री, विकास शर्मा के द्वारा ट्रांसपोर्ट के लोगों की समस्या ज्ञापन के तौर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को देने पर उनके द्वारा ट्रांसपोर्टों की सभी मांगो को जल्द ही पूरा करने की बात कहते हुए रात में नो एंट्री 11 बजे के बजाय 10 बजे खुले, इस पर जांच करने के बाद पूरा करने को कहा मांग को पूरी करने की लिए कहा वही भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने रुद्रपुर के टांसपोर्ट यूनियन के सभी लोगो को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी सभी बातों को एसएसपी के सामने रख दिया है और उन्होंने भरोसा भी दिया है कि टांसपोर्ट यूनियन की सभी बातों पर जांच करने के बाद नो एंट्री का समय बदल दिया जाएगा ताकि न ही लोगो को दिक्कतें हो और न ही तंस्पोर्टरों को ।