उत्तराखण्ड
मोदी न हो तो, BJP 150 सीटें भी नहीं जीत सकती,,,,,,,, बीजेपी सांसद
भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार (18 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. दुबे ने भाजपा की चुनावी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की ही छवि है, जिसके कारण आज भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार केंद्रीय सत्ता में है.भाजपा सांसद ने कहा, “नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. अगर पीएम मोदी हमारे नेता न हो तो भारतीय जनता पार्टी चुनावों में 150 सीटें भी नहीं जीत सकती है. भाजपा की सफलता के पीछे का मुख्य कारण प्रधानमंत्री मोदी के प्रति लोगों का विश्वास है. पीएम मोदी पर लोगों का भरोसा इतना मजबूत है, जिसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिला है ।











