हरिद्वार
उत्तराखंड में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार खुद के काम पर नहीं नरेंद्र मोदी के नाम पर मांग रहे है वोट
हरिद्वार: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक पार्टियों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के द्वारा वोटरों को लुभाने के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी एक दूसरे पर लांछन लगाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट कहीं जाने वाली हरिद्वार लोकसभा सीट से सामने आया है जहां पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा को घेरने की कोशिश की गई है कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि समूचे उत्तराखंड में पांचो लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के द्वारा अपने कार्यों का जिक्र ना करते हुए केवल और केवल मोदी के नाम पर वोट मांगने की दौड़ लगी हुई है। उनके द्वार यह भी आरोप लगाया गया कि हरिद्वार में यदि पूर्व में 10 वर्ष तक सांसद रहे डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्य अच्छे से किया होता तो उनसे केंद्रीय मंत्रालय वापस ना लिया जाता और साथ ही इस बार लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काटकर त्रिवेंद्र सिंह रावत को ना दिया जाता। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने कार्यों में निपूर्ण होते तो जब वह मुख्यमंत्री थे तो उन्हें बीच में क्यों हटाया गया। साफ तौर पर उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के दोनों ही प्रत्याशी पूर्व और वर्तमान जनता के कार्य करने में असमर्थ रहे हैं इसी वजह से इस बार जनता मन बना चुकी है कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को समर्थन रूपी वोट करेगी।