उत्तराखण्ड
फोटो खिंचवाते ही, काला मोतिया का चलेगा पता,,,,,
नई दिल्ली। आंखों की फोटो खिंचवाते ही काला मोतिया का पता चल जाएगा। इस सुविधा के लिए एम्स आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर उपकरण (एआई) तैयार कर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि 40 साल से अधिक उम्र के देश में करीब 1.2 करोड़ लोग इस रोग से पीड़ित हैं। इनमें से करीब 90 फीसदी लोगों को रोग के बारे में पता ही नहीं है। ऐसे में इस उपकरण की मदद से काला
मोतिया की पहचान जल्द हो सकती है। यह आंख में छुपा चोर है, जो धीरे-धीरे आंखों की रोशनी को छीन लेता है।
एक बार आंख की रोशनी जाने के बाद फिर वापस नहीं आती।










