उत्तर प्रदेश
श्री राम जानकी परिवार सेवा समिति द्वारा वितरित किये गए कम्बल, चाय बिस्कुट
लखनऊ। श्री राम जानकी परिवार सेवा समिति (रजि.) द्वारा नर सेवा, नारायण सेवा के अन्तर्गत कई वर्षों से चल रही मुहिम भोजन वितरण, गरम कपड़े, कम्बल चाय, बिस्कुट वितरण किया जा रहा है। सामाजिक समिति श्री राम जानकी परिवार सेवा समिति के माध्यम से लगातार कपड़ा, वितरण का कार्य चल रहा है। शहर में जगह- जगह जरूरतमन्द लोगों को गर्म कपड़े और कम्बल बटि जा रहे हैं। इसी क्रम में स्थान हनुमान सेतु और घंटाघर में 201 सेट कपड़ों का वितरण जरूरतमन्द मजदूरों को किया गया समिति के अध्यक्ष आशीष कश्यप ने बताया कपड़ा समिति के माध्यम से हजारों की मदद अबतक हुई है। शहर के लोगों से कपड़ा एकत्रित करके जरूरतमन्द लोगों में बांटा जाता है
। इस मौके पर समिति के सचिव नरेंद्र चौरसिया बताया दो वक्त का खाना, पीने के लिए पानी,पहनने के लिए कपड़े और सिर पर छत ये हम इंसानों की मूलभूत जरूरतें हैं। विडम्बना यह है कि हमारे देश में एक तबका ऐसा है जिसके पास साधनों की कोई कमी नहीं है और उन्हें लगता है कि दुनिया बहुत खूबसूरत और आरामदायक है। वहीं दूसरी तरफ एक तबका ऐसा है जो दिन-रात इस जद्दोजहद में लगा है कि किसी तरह इन चंद मूलभूत जरूरतों को पूरा कर सकें। ऐसे में, जो समर्थ लोग हैं उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे किसी जरूरतमंद के काम आएं।
इसके लिए बहुत ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बल्कि छोटे-छोटे कदम भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं। जैसे कि कपड़े दान करना। जी हाँ, हम सबके पास ऐसे बहुत से कपड़े होते हैं जिन्हें हम कभी नहीं पहनते हैं.. सिर्फ अलमारी में जमा करके रखते हैं। यदि इन कपड़ों को हम किसी जरूरतमंद तक पहुंचा दें तो यह उनके लिए बहुत बड़ी मदद होगी। सेवा में जीत गुप्ता, मोहित, रोहित, आलोक, आदित्य, ऋषभ, अंशु, उमेश, अजय,आराध्या उपस्थित रहे