जन मुद्दे
भैरव सेना के जमालपुर कला कार्यालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
हरिद्वार। रविवार को भैरव सेना संगठन की ओर से जमालपुर कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। शिविर में 45 यूनिट रक्तदान किया गया। संगठन ने रक्तदान को महादान बताया है। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर का शुभारंभ भैरव सेना संरक्षक डा. विशाल गर्ग, मेयर अनीता शर्मा, कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, जगजीतपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ,एसएम जैन कॉलेज प्रिंसिपल डा. सुनील बत्रा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. विशाल गर्ग ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए इंसानियत के नाते हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। ताकि जरूरतमंद की मदद की जा सके। भैरव सेना संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान ने कहा कि रक्तदान करने से बहुत सी बीमारी गायब हो जाती है। नए रक्त का विकास होता है। जिससे शरीर भी स्वस्थ रहता है। हर कोई आज के समय में अपने पेट के लिए जीवन यापन कर रहा है। इंसानियत भूलता जा रहा है, लेकिन समाज सेवा करके मन को शांति मिलती है। प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राजपूत व विभाग संयोजक कृष्ण लाल प्रजापति ने कहा कि समाज को मानवता के लिए आगे आना चाहिए। भैरव सेना समाज के साथ मिलजुल कर आगे भी सामाजिक और धार्मिक कार्य करती रहेगी। रक्तदान शिविर में एकत्रित रक्त को मां गंगा ब्लड बैंक को रक्तदान किया। इस अवसर पर उदित भारद्वाज, आकाश मिश्रा, कृष्णा लाल प्रजापति, विशाल चौहान, दीपक चौहान, वीरेंद्र कुमार, आकाश कुमार, दीपक राजपूत, दीपक चौधरी उर्फ मोनू, अंजलि वाल्मीकि, वीरेंद्र कुमार, अजय नामदेव, सचिन चौधरी, निखिल सिंह, हनी, विष्णु राजपूत, अमन चौहान, अनुराग चौहान, विशाल यादव, उपासना पराशर, संजीता, विपिन चौधरी, मोहित पंवार, वंश प्रजापति, रिशु वालिया आदि मौजूद रहे।