Connect with us

प्रयागराज संगम की रज में दद्दा जी शिष्य मंडल के शिविर में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव, कही दिल छू लेने वाली बातें।

उत्तराखण्ड

प्रयागराज संगम की रज में दद्दा जी शिष्य मंडल के शिविर में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव, कही दिल छू लेने वाली बातें।

शनि केशरवानी

प्रयागराज संगम की रज में दद्दा जी शिष्य मंडल के बड़े भैया अनिल शास्त्री जी के सानिध्य में बनाया गया अंसख्य पार्थिव शिवलिंग

पूर्णाहुति के साथ प्रयागराज संगम में महायज्ञ का हुआ समापन

प्रयागराज संगम माध मेला में पूज्य गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री “दद्दा जी” की स्मृति पूज्य अनिल शास्त्री के सानिध्य में संगम माध मेला में सेक्टर 5 ओल्ड जीटी मार्ग पर 7 दिवसीय असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ एवं महारुद्राभिषेक का आयोजन हवन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ गुरुजी शिव भक्त प्रयागराज संगम की रज से शिवलिंग बनाकर महादेव को प्रसन्न करने में लगे हैं। शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक कर उनका विसर्जन यमुना नदी में किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने शिवलिंगों का निर्माण महायज्ञ एवं महारुद्राभिषेक कर हवन किया।

पूज्य गुरु अनिल शास्त्री जी ने कहा कि प्रयागराज संगम माध मेला में महायज्ञ एवं महारुद्राभिषेक के सफल आयोजन पर सभी का आभार  प्रकट किया पूज्य अनिल शास्त्री ने प्रयागराज महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए दद्दाजी शिष्य मंडल प्रयागराज संगम में भारतवर्ष के गुरु जी और भाइयों माताओं बहनों के सहयोग समर्थन पर आभार प्रकट किया है। मीडिया प्रभारी शनि केशरी ने बताया कि पूज्य बड़े भैया डॉ0 अनिल शास्त्री जी के सानिध्य में प्रयागराज अंसख्य पार्थिव शिवलिंग महायज्ञ एवं महारुद्राभिषेक का हुआ सम्पूर्ण समापन शिविर के संयोजक संतोष शुक्ला जी ने कार्यक्रम की देखरेख की जिम्मेदारी निभा रहे शिष्य मंडल का बेहतर सामंजस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूूर्ण साबित हुआ। कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से हजारों गुरु जी एकत्रित हुए सभी गुरु भाइयों का सहयोग मिला आपका यह सहयोग नया विश्वास पैदा करने वाला है असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम हर किसी के दिल में राष्ट्र कल्याण के लिए कुछ करने की प्रेरणा जगाने वाला है। और इसलिए हम जितना आपका आभार व्यक्त करें उतना कम है।

प्रयाग में आने से मिलती है ऊर्जा- अभिनेता राज पाल यादव

प्रयागराज संगम नगरी माध मेला में दद्दा जी के शिविर में पहुंचे बॉलीवुड फ़िल्म के अभिनेता कॉमेडी राज पाल यादव ने कहा कि प्रयाग में अलौकिक आध्यात्मिक ऊर्जा मौजूद है। यहां आकर मिलने वाली ऊर्जा का प्रभाव हमारे जीवन पर भी पड़ता है। सिर्फ इसी के चलते जब भी दद्दा जी के सानिध्य में प्रयाग आने का मौका मिलता है यहां आ जाता हूं। एक्टर राजपाल यादव ने कहा कि संगम नगरी संगम को पुराणों में सबसे अधिक महत्व दिया गया है। माघ मेले के समय में चारों तरफ प्रभु भजन और वंदन की गूंज जीवन में नई ऊर्जा का संचार करती है। इससे सभी प्रकार की स्ट्रेस दूर हो जाती है। कहा कि, दद्दाजी उनके गुरू है और संगम नगरी में त्रिवेणी के तट पर जो माहौल बनता है, वो कहीं दूसरी जगह देखने को नहीं मिलता।
अभिनेता राजपाल यादव ने आगे कहा कि हर साल की तरह इस साल भी प्रयागराज के संगम तट पर चल रहे माघ मेले में अपने गुरु देव प्रभाकर शास्त्री “दद्दा जी” के शिविर पहुंचे. जहां वो 25 सालों से विश्व कल्याण के लिए होने वाले करोड़ो पार्थिव शिवलिंग के निर्माण के यज्ञ में शामिल होते हैं. हालांकि इस बार उनके गुरु दद्दा जी साथ नही हैं। लेकिन आज भी हमारे दिल मे रहते हैं। लेकिन राजपाल यादव उनके चलाये यज्ञ में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. फिल्मों में राजपाल यादव की छवि एक बड़े हास्य कलाकार की है लेकिन यहां उनका एक अलग रूप देखने को मिलता है. राजपाल यादव यहां पूरी तरह गंगा भक्त राजपाल बन जाते हैं. पूरी तरह धर्म और आध्यात्म में एक आम श्रद्धालु के रूप में दिखते हैं.
मीडिया प्रभारी शनि केशरी से बात करते बताया कि राजपाल यादव अपने गुरु को याद कर भावुक हुए उन्होंने कहा उन्होंने पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर अपने गुरु को श्रद्धांजलि दी है और प्रार्थना की है कि देश-दुनिया मे जितनी आपदाएं है, वो खत्म हो, हम सब प्रकृति के निकट रहे ।
आध्यात्म के प्रति झुकाव के सवाल पर राजपाल ने कहा कि जिस व्यक्ति के अंदर आध्यात्म नही है वो कभी एक्टर नही बन सकता है. मीडिया प्रभारी शनि केशरी से बात करते हुए राजपाल ने कहा कि साल 2002 में पहली बार जब दद्दा जी के साथ संगम आया तो दद्दा जी के साथ ‘संगम’ का अर्थ समझा, उन्होंने कहा कि संगम को याद कर सारी मुश्किलें दूर हो जाती है और अगर आप संगम से प्यार करते हो तो मानो सबसे प्यार करते हो, क्योंकि संगम में ही समागम है और संगम में ही सारे आगमन है.
आध्यात्मिक अंदाज़ में राजपाल ने कहा कि वो ऐसे संगम के पुजारी हैं. दुनिया से लाखों लोग अपना घरबार छोड़ कर ऐसे स्थान पर जहां रेत है. हर—हर गंगे, हर—हर महादेव कल्पवास में गंगा की रेत को स्वर्ग मानकर अपने माथे पर लगाते हैं. ऐसी आस्था और श्रद्धा को मैं नमन करता हूँ और जब तक जीवित हूँ करता रहूंगा, उन्होंने कहा यहां से लौटने के बाद उन्हें एनर्जी मिलती है वो अधिक एनर्जी से काम कर पाते हैं. मीडिया प्रभारी शनि केशरी ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्मों में हंगामा 2, भूल-भुलैया 2, बोले चूड़ियां, हेलो चार्ली, और 3-4 वेब सीरीज भी शामिल है।
शिविर के संयोजक संतोष शुक्ला और मीडिया प्रभारी शनि केशरी ने शिविर में अंसख्य पार्थिव शिवलिंग निमार्ण समेत अन्य अनुष्ठानो की रूपरेखा की जानकारी दी।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page