उत्तराखण्ड
नैनीताल रोड पर ब्रेक फेल,,,,,
ब्रेक में दिक्कत के बावजूद नैनीताल से हल्द्वानी आ रही रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस 30 किलोमीटर चलकर रानीबाग पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई। बेकाबू बस तीन वाहनों को टक्कर मारकर हैंडब्रेक खींचने के बाद किसी तरह रुकी। इस दौरान सड़क किनारे तैनात पुलिसकर्मी को बस की चपेट में आने से हल्की चोट आ गई। गनीमत रही कि बस पहाड़ी या भारी वाहन से नहीं टकराई।
डीजीसी सुशील शर्मा व पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष रहे डीएन भट्ट ने बताया कि नैनीताल से सुबह करीब 9:30 बजे चलने वाली रोडवेज बस (यूके 06 पीए 1727) में वह नंबर एक बैंड (ज्योलीकोट) से हल्द्वानी के लिए सवार हुए। ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे और उन्हें चालक की ओर से बस के ब्रेक लगाने पर कुछ कमी महसूस हुई। ड्राइवर गियर से बस की स्पीड को नियंत्रित कर रहा था।
भट्ट ने बताया कि उनका शक तब यकीन में बदल गया जब दो गांव के पास चालक के पास किसी महिला का फोन आया। संभवतः उनकी पत्नी का था। चालक ने कहा कि वह भुजियाघाट पहुंचने वाला है। साथ ही बताया, इंचार्ज से कह दिया है कि बस के ब्रेक ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। ये उसका आखिरी चक्क एप में पढ़ें वर्कशॉप में खड़ी कर वह सीधे घर आ जाएगा।
भट्ट ने बताया इसके बाद रानीबाग के पास भीमताल वाले मोड़ से 20 मीटर पहले बस के ब्रेक फेल हो गए। पहले बस ने एक बाइक को टक्कर मारी, फिर एक कार से रगड़कर आगे जा रही दूसरी कार को पीछे से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरा हैंड ब्रेक खींचने के बाद बस रुक सकी। अन्य वाहन चालकों के विरोध के बाद पुलिस चालक अपने साथ ले गई। डीजीसी सुशील शर्मा का कहना है मामले की जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की जानी है।
रुद्रपुर डिपो के एजीएम केएस राणा का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इस मामले की जांच कराएंगे और इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र का कहना है कि इस मामले की जानकारी नहीं है। जांच कराने के बाद ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।











