नैनीताल
मां नन्दा सुनंदा के जयकारों के साथ हुआ मूर्ति निर्माण।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में मां नंदा देवी महोत्सव की मां की मूर्तियों के साथ आगाज शुरू हो गया है।
सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर व मंदिर के बाहर तक लम्बी लम्बी लाइन लगी हुई थी।
मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। और भक्तों की माँ दर्शन के लिए भयंकर भीड़ लगी हुई है।
मां नंदा सुनंदा की ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्तियों को भक्तजनों के लिए पंडाल में विराजमान कर दिया हैं
जिसके बाद नयना देवी मंदिर में मां नन्दा सुनंदा की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। मां के जयकारों के साथ देवी के दर्शन के लिए मां के कपाट खोल दिये गए है।
वहीं दूसरी ओर ताल चेनल द्वारा आमजनमानस के लिए सीधा प्रसारण भी देखने के लिए घर बैठ कर देख सकते हैं। मेला महोत्सव में तमाम दुकान लगी हुई है।