उत्तराखण्ड
10 करोड़ कर्ज में डूबे सर्राफा कारोबारी ने पत्नी के साथ की आत्महत्या
सहारनपुर के रहने वाले ज्वेलर ने हरिद्वार जाकर पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली। ज्वेलर का शव गंगा नदी से बरामद कर लिया गया है, जबकि पत्नी की तलाश की जा रही है। Jeweler Suicide Troubled By Debt पुलिस को मृतक की जेब से मोबाइल फोन और पर्स मिला। शिनाख्त उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सौरभ बब्बर (35) के रूप में हुई। पुलिस को जांच में पता चला कि सौरभ अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या करने हरिद्वार आया था। उसपर काफी कर्ज था और कर्ज से परेशान होकर ही दंपति ने मरने का फैसला किया। मरने से पहले सौरभ ने व्हाट्सएप पर अपनी और पत्नी की फोटो शेयर की और स्टेटस भी लगाया। सौरभ ने सुसाइड नोट लिखा था। सोमवार को सर्राफ कारोबारी सौरभ बब्बर का शव गंगा में तैरता मिला है। जबकि पत्नी मोना बब्बर की तलाश की जा रही है। उत्तराखंड पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली इलाके के किशनपुरा में रहने वाले सौरभ बब्बर सर्राफा कारोबारी थे। सौरभ बब्बर की मोहल्ले में ही श्री साई ज्वेलर्स की दुकान है। सौरभ बब्बर व्यापरियों के साथ मिलकर कमेटी डालते थे। कमेटी के नाम पर इकट्ठे हुए करोड़ों रुपये की जिम्मेदारी सौरभ के पास होती थी। कमेटी के इन पैसों से सौरभ सोना खरीद कर कमेटी खुलने पर व्यापारियों को सोना देता था। जिससे सौरभ को नुकसान होता चला गया। धीरे-धीरे सौरभ करोड़ों रुपये के कर्ज तले आ गया। आत्महत्या से पहले सौरभ ने वॉट्सऐप पर सुसाइड नोट अपने रिश्तेदारों को भेजा। जिसमें लिखा था कि ‘मैं सौरभ बब्बर कर्ज के दलदल में इस कदर फंस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। अंत में मैं और मेरी धर्म पत्नी मोना बब्बर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। प्रॉपर्टी, दुकान और हमारा किशनपुरा वाला मकान मेरे दोनों बच्चों के लिए है। हमारे दोनों बच्चे अपने नाना-नानी के घर रहेंगे। इनका जीवन अब हम पती-पत्नी उनके हवाले करके जा रहे हैं। बच्चे हमारे वहीं रहेंगे, हमें किसी और पर भरोसा नहीं है। हमने लेनदारों को अधाधुंध ब्याज दिया है। हम अब और पैसे नहीं दे पा रहे हैं। हम जहां सुसाइड करेंगे। उस जगह जाकर वहां की फोटो हम वॉट्सऐप पर शेयर कर देंगे। अलविदा दुनिया”