Connect with us

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में आगामी कावड़ यात्रा को लेकर सीसीआर में हुई बैठक

धर्म-संस्कृति

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में आगामी कावड़ यात्रा को लेकर सीसीआर में हुई बैठक

हरिद्वार आने वाले शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसा कर स्वागत के लिए दिए निर्देश

हरिद्वार: सतपाल महाराज मा0 मंत्री पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, सिंचाई, लोक निर्माण, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण की अध्यक्षता में शुक्रवार को मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) में आगामी 04 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले कांवड़ यात्रा-2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।बैठक में एसडीएम पूरण सिंह राणा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कांवड़ यात्रा का इतिहास, कांवड़ यात्रा की समयावधि, विभिन्न राज्यों से आने वाले कांवड़ियों का क्या अनुपात है, वर्ष 2002 से अब तक कितने कांवड़िये पवित्र गंगाजल लेने आये, कावंड़ यात्रा के क्या-क्या नियम रहेंगे, कांवड़ मार्गों का विवरण, वैकल्पिक मार्गों का विवरण, कांवड़ यात्रा की क्या-क्या चुनौतियां हैं, रोड़ीबेलवाला, बैरागी कैम्प सहित पार्कों में की गयी व्यवस्था, कावंड़ यात्रा के सफल संचालन के लिये नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, सरकारी तथा गैर सरकारी प्रमुख स्टेक होल्डर, कांवड़ यात्रियों की सुविधा हेतु प्रशासन की व्यवस्था, कांवड़ मेले की दृष्टि से स्वास्थ्य, नगर निगम आदि विभागों द्वारा की जा रही तैयारियां आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। में नगर निगम/नगर पालिका परिषद आदि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे साफ-सफाई आदि का पूरा ध्यान रखें।बैठक में सतपाल महाराज ने जितने भी दुकानें हैं, उनमें रेटलिस्ट लगाने, खाद्य सुरक्षा तथा उसकी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने, कम्प्रिहैंसिव ट्रैफिक प्लान लाने, कांवड़ मेले में शान्ति व्यवस्था के लिये पुलिस फोर्स की व्यवस्था, इंटलीजेंस फीड बैंक, प्रमुख स्थानों में सीसी टीवी कैमरे स्थापित करने आदि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।इस अवसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा, एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक रेखा यादव, एमएनए रूड़की/एसडीएम लक्सर विजयनाथ शुक्ल, डीएफओ नीरज शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन, ईई विद्युत एस.एस.उसमान, रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी, एआरटीओ रश्मि पन्त, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत, पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, पंचायती राज से महेश कुमार विश्नोई, सिंचाई सहित सम्बन्धित पदाधिकारी/अधिकारीगण उपस्थित थे।

Ad Ad

More in धर्म-संस्कृति

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page