हरिद्वार
सनसनीखेज गोलीकांड में मुख्य अभियुक्त हर्षित चड्ढा की हुई गिरफ्तारी
हरिद्वार: सोमवार सुबह-सुबह एक सनसनी खेज मामला सामने आया। आज सुबह करीब 5 से 5:45 बजे के बीच एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल हर की पैड़ी क्षेत्र के हाथी पुल के पास इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले युवक की पहचान करण उर्फ कन्नू उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी कनखल के तौर पर की गई। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर शव को कब्जे में लिया। घटना को अंजाम देने वाले हमलावरों में दो युवक शामिल रहे जिसमें एक के द्वारा फायर किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के मुख्य आरोपी हर्षित उर्फ़ चढ्ढा को हिरासत में लेकर हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वही एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि घटना के पीछे कुछ पुराने विवादों की भी बात सामने आई है साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक के खिलाफ भी लगभग 10 मुकदमे जिनमे में धारा 307, गुंडा एक्ट, आबकारी एवं मारपीट जैसे संघीन अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्य में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सोया हुआ था तभी हमलावर आए और मृतक के सिर में सटाकर फायर की गई जिससे उसका भेजा उड़ गया एवं उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके पश्चात उन्होंने बताया कि फरार हमलावर की तलाश में टीम लगा दी गई है घटना के मुख्य कारणों का पता जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मौके पर एसएसपी अजय सिंह, एसपी क्राइम रेखा यादव सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।