उत्तराखण्ड
न्यायाधीश के घर में मिली,,,,, नकदी।
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले से बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के आरोपों की आंतरिक जांच शुरू की है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसका संज्ञान लेते हुए कहा कि जस्टिस वर्मा से जुड़े मामले की आंतरिक जांच हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय कर रहे हैं। वे अपनी रिपोर्ट देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना को सौंपेंगे। इसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट कोई फैसला लेगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा, जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट स्थानांतरित करने का प्रस्ताव जांच के मामले से अलग है।
सूत्रों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट की शुक्रवार को हुई पूर्ण बैठक में आमराय से जस्टिस वर्मा के खिलाफ आंतरिक जांच पर सहमति जताई गई। बैठक में सुझाव दिया गया कि दंडात्मक तबादला पर्याप्त नहीं होगा।
कुछ सदस्यों ने न्यायपालिका की छवि बचाने के लिए जस्टिस वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सुझाव दिया। सदस्यों ने जस्टिस वर्मा से इस्तीफा मांगने का भी सुझाव दिया ।











