उत्तराखण्ड
सट्टे बाजों को पकड़ा,,,,
हल्द्वानी। सट्टे की लत के चलते बहुत से लोग बर्बाद हो रहे हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में सीओ नितिन लोहनी के निर्देशन में पहुंची पुलिस ने दो जगह सट्टा खिलाते दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से 1.14 लाख रुपये की बरामदगी भी हुई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम बनभूलपुरा क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान फर्नीचर कारोबारी शहजाद हुसैन को पकड़ा। आरोपी दुकान के आगे से गाड़ियां खड़ी करवाकर कमरे में सट्टा खिलाता था। पुलिस ने उसके पास से एक लाख सात हजार रुपये बरामद किए। इसके बाद टीम अंबेडकर नगर पहुंची। वहां से सट्टा कारोबारी सनी सागर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7800 रुपये की बरामदगी की। सीओ ने बताया कि दोनों दुकानों को सील किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। आगे भी सट्टा कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।











