Connect with us

उत्तराखंड रुड़की में नागरिक सम्मान समारोह।

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड रुड़की में नागरिक सम्मान समारोह।

अभिषेक

रूडकी।रूडकी कोतवाली सिविल लाइन प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा है कि रूडकी में अपराधों को रोकने तथा शान्ति व्यवस्था बनाने में स्थानीय नागरिकों का योगदान व सहयोग अभूतपूर्व एवं सराहनीय है।कोतवाली सिविल लाइन में उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति द्वारा आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस के पास सीमित संसाधन और कर्मचारी होते है,मगर जनता के सहयोग और राष्ट्र सेवा की भावना के कारण बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान और शांति व्यवस्था को सुचारू बनाने में जनसहयोग सबसे बड़ा हथियार और सुरक्षा कवच होता है।उन्होंने कहा कि रूडकी में उनका कार्यकाल उनके जीवन का ऐतिहासिक व प्रेरणा दायक है।यहाँ बिना किसी भेदभाव के हर धर्म,वर्ग और हर समाज के लोग लोककल्याण कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है।समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने गत दिवस पुलिस टीम के साथ कई महत्वपूर्ण चोरियों का खुलासा किया और लाखों के माल को बरामद किया।समिति के महासचिव शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि कोतवाली पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ सख्त अभियान चला स्मंगलरों को गिरफ्तार कर उनसे लगभग साढ लाख कीमत की स्मेक बरामद की।समिति सरंक्षक आचार्य पंडित रमेश सेमवाल,डा.नैय्यर काज़मी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वर लाल शास्त्री और समाज सेविका रश्मि चौधरी ने रूडकी कोतवाली पुलिस द्वारा समय-समय पर अपराधियों पर शिकंजा कसा जाता रहा है,मगर सर्दी और कोहरे का लाभ उठा कर अपराधी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश में लगे हैं,इसलिये आमजन को भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।कार्यक्रम संयोजक व समिति सचिव सलमान फरीदी,धुर्व गुप्ता,सूरज नेगी,व्यापारी नेता प्रवीण मेंहदीरत्ता व समाजसेवी रोबिन चौधरी ने संयुक्त रूप से कोतवली प्रभारी देवेन्द्र चौहान को शाल व मोमेंटो देकर उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से सम्मानित किया।इस अवसर पर समाज सेवी देशबन्धु गुप्ता,चंद्रभान स्नेही,सैय्यद नफीसुल हसन गोपाल नारसन एड.जावेद सफरपुर, शहजाद राणा,इमरान देशभक्त,हेमंत जुल्का,मयंक गौतम,अमित वर्मा,शिवांशु, कृष्ण गोपाल वत्स,अबरार हसन,अश्वनी अग्रवाल,राजेंद्र त्यागी,चंद्रभान स्नेही,हसीब आलम,परवेज अहमद आदि मौजूद रहे।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page