बागपत। ऋषभ ढाका।
ब्यूटीशियन कोर्स के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र।
युवा चेतना समिति बसौद के द्वारा नगर के गायत्रीपुरम मोहल्ले में चलाये जा रहे त्रैमासिक ब्यूटीशियन कोर्स का समापन हुआ।
ब्यूटीशियन कोर्स के समापन अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा डॉक्टर शराफत अली व चौधरी हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन रणवीर चौधरी ने अतिथि के रूप में शिरकत की। अतिथि का फूल माला पहनाकर व मोमेंटो देकर अभिनंदन किया गया।
इसके उपरान्त अतिथियों द्वारा ब्यूटीशियन के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर डॉक्टर शराफत अली व रणवीर चौधरी ने कहा कि युवा चेतना समिति वर्षो से महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्यरत है, वह उनके इस नेक कार्य का दिल से आभार व्यक्त करते है। कहा कि संस्था की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है। युवा चेतना समिति बसौद के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी मास्टर सत्तार अहमद ने कहा कि युवा चेतना समिति बसौद महिलाओं के सम्मान, आत्म निर्भरता व उनमें आत्मविश्वास जागृत करने के लिए कार्य कर रही है। कहा कि वर्तमान समय में ब्यूटीशियन की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां ब्यूटीशियन को पैसे के साथ-साथ शोहरत भी मिलती है। सभी को अपना व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बनना चाहिए। इस मौके पर ट्रेनर ईशा अब्बासी, गुलफ्शा, मंतशा, मुस्कान, शना, शायमा, तब्बसुम, अमरीन, निगार, काजल, इंशा, आसमीन, शहरीन आदि उपस्थित रहे।