उत्तराखण्ड
117 वाहनों का चालान, 6 सीज,,,,
हल्द्वानी। लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, बिना अनुमति चल रहे वाहनों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगाम कसने के लिए परिवहन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 117 वाहनों का चालान किया गया और छह वाहन सीज किए गए। शुक्रवार को चलाए गए संयुक्त अभियान में सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र सांगवान ,परिवहन अधिकारी गोविंद सिंह, अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक गिरीश कांडपाल ,आरसी पवार , नंदन रावत के द्वारा कालाढूंगी, नैनीताल, भीमताल मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए 117 वाहनों के चालान करने के साथ ही ऑटो, ई रिक्शा सहित 06 वाहनों को सीज किया गया।
इस प्रवर्तन कार्रवाई मे सहायक परिवहन निरीक्षक अनिल कार्की,गोधन सिंह, अरविंद सिंह ह्यांकि , मो. दानिश, महेंद्र कुमार, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।











