उत्तराखण्ड
चंपावत: यूट्यूब से कमाई है बहुत कम लेकिन दिल सबसे बड़ा : विधवा महिला की इस युटुबर ने की ₹100000 की आर्थिक मदद ! नेताओं के मुंह में मार दिया तमाचा ।।
मेहनत करके क्या कुछ नहीं हो सकता अगर आप मेहनत करें तो पैसे आप खुद भी कमा सकते हो और लोगों की मदद भी कर सकते हो जब मैं नौकरी के लिए हरिद्वार में था तब पहाड़ से कनेक्ट करने के लिए मुझे एक युटुबर और मेरे दोस्त पहाड़ी प्रकाश गोस्वामी की वीडियो मदद कर जाती थी मेहनत तो लगातार हो रही थी लेकिन उस समय सफलता नहीं मिली थी लेकिन फिर भी हर रोज वीडियो बना रहे थे तो हमें बहुत कुछ बेहतर करने की प्रेरणा अवश्य मिलती थी जी हां मैं बात कर रहा हूं रीठा साहिब से कुछ दूर धरसों गांव के रहने वाले यूट्यूबर पहाड़ी प्रकाश गोस्वामी की जिन्होंने गांव की विधवा महिला मीणा बिनवाल पत्नी स्वर्गीय देवकीनंदन बिनवाल निवासी बिनवाल गांव के बेसहारा बच्चों और मकान मरम्मत हेतु ₹100000 की सहायता राशि का चेक उनके घर जाकर सौंपा है.पूर्व में भी उनके द्वारा महिला को कमाई से ₹50000 की राशि बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए दी गई थी पीड़ित महिला मीणा बिनवाल को प्रकाश अपनी दीदी बोलते हैं उनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है और ना ही कोई आर्थिक सहायता मिली थी ..युवा ने जनप्रनिधियो और सरकार को आईना दिखाने का काम किया है पहाड़ी प्रकाश गोस्वामी को इस नेक काम करने के लिए USA के एक परिवाए ने मदद की है.. जिसके लिए वह USA परिवार का आभार व्यक्त करते हुए दिखाई दिए ।।