उत्तराखण्ड
Champwat : CM पुष्कर सिंह धामी कल करेंगे चंपावत से नामांकन, 31 मई को होना है मतदान
उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. ये सीट विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए ये सीट छोड़ी थी. ऐसे में बीजेपी से सीएम धामी इस सीट पर पार्टी के उम्मीदवार हैं आपको बता दे कि बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे से खाली हुई चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी मैदान में हैं. जिसकी औपचारिक घोषणा पार्टी ने बीते दिनों की. वहीं कांग्रेस पार्टी के ओर से इस सीट पर निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा गया है सीएम धामी कल यानी नौ मई को उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले ही चंपावत में भाजपा के दिग्गज नेता डेरा जमा लेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आज चंपावत के लिए रवाना होंगे। पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री भी मुख्यमंत्री के नामांकन के दौरान उपस्थित रहेंगे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी आज ही चंपावत के लिए रवाना होंगे। बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी.
इस चुनाव में बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों में से 47 पर जीत हासिल की. लेकिन पार्टी का सीएम फेस रहे पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट से चुनाव हार गए. जिसके बाद भी उन्हीं पर पार्टी ने भरोषा जताया और उन्हें दोबारा राज्य का सीएम बनाया गया. वहीं अब उपचुनाव 31 मई को होंगे जबकि नतीजे 3 जून को घोषित किए जाएंगे.