उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार।
उत्तराखंड में बारिश की फिर से संभावना व्यक्त की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून के साथ ही कुमाऊं मंडल के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। उसके साथ ही टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
उत्तराखंड में मानसून की बारिश का क्रम जारी है। प्रदेश भर में 13 सितंबर से जोरदार बारिश के आसार जताए गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि 13 सितंबर से मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा और पर्वतीय जनपदों में भारी से भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग द्वारा पर्वतीय क्षेत्र में इन दिनों भारी बारिश के चलते यात्रियों से यात्रा पर जाने में सतर्कता बरतने की अपील की है।