उत्तराखण्ड
आई ए एस अधिकारियों के पदभार में बदलाव।
देहरादून से आ रही बड़ी खबर,,,,,, यहां राज्य सरकार ने छह आइएएस अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। वहीं हाल में पदोन्नत चार सचिवों को नई जिम्मेदारी मिली है
आइएएस लालरिन लियना फैनई से प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक विभाग का दायित्व हटा लिया गया है। हरि चंद्र सेमवाल से सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति व महानिदेश संस्कृति का दायित्व हटा लिया गया है। सी रविशंकर के पास से अपर सचिव नागरिक उड्डयन, वित्त, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग हटाकर सचिव कौशल विकास एवं सोवायोजन विभाग का दायित्व दिया गया है।