उत्तराखण्ड
चार धाम यात्रा सड़क मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाईट बनी शो पीस। आम आदमी पार्टी ने जताया विरोध।
दैनिक प्रतिपक्ष संवाद गबर सिंह भंडारी श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर गढ़वाल – आम आदमी पार्टी टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष ने कहा की चार धाम यात्रा अप्रैल महा से शुरू होने जा रही है यात्रा सर पर है लेकिन सड़क मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइटें बनी शो पीस पार्टी ने जताया विरोध अगले माह से चार धाम यात्रा प्रारंभ होने जा रही है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार यात्रा को सुगम और सुविधायुक्त बनाने के दावों पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़ा किया है।
आप नेता गणेश भट्ट ने कहा कि चारधाम सड़क परियोजना पर केंद्र सरकार ने हजारों करोड़ों रुपए खर्च करवाए। चार धाम यात्रा रूट पर स्ट्रीट पर स्ट्रीट लाइटें भी लगवाई गई
लेकिन आज तीन वर्ष बाद भी ये स्ट्रीट लाइटें आम जन के लिए उपयोगी साबित नही हो रही है। भट्ट का कहना है कि बंद पड़ी लाइटों के लिए जब राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उक्त लाइटों के संचालन और बिल भुगतान हेतु केंद्र विभाग के पास कोई निर्देश नहीं है।
भट्ट ने कहा कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचा कर करोड़ों रुपयों की लाइटें लगवा दी गई। जिनमे कई चोरी हो चुकी है और कई आपदा की भेंट चढ़ चुकी है।
ऐसे में जनता के पैसों का केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने दुरुप्रयोग किया है। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय को इस संबंध में गणेश भट्ट द्वारा शिकायत भी की गई जिसका आज तक कोई प्रभावी असर देखने को नहीं मिला।
गणेश भट्ट ने कहा कि इसी अर्थ बड़ी बड़ी परियोजनाओं में बाहरी ठेकेदारों को लाभ पहुंचा कर भाजपा सरकार जनता के पैसों का दुरुप्रयोग कर रही है।