उत्तराखण्ड
चारधाम यात्रा: ब्रह्म मुहूर्त में खुला बदरीनाथ धाम का कपाट, एक दिन में 15 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
ग्रीष्मकाल के लिए बदरीनाथ मंदिर के कपाट आज रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में 6:15 बजे खोल दिए गए। अगले छह महीने श्रद्धालु मंदिर में भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर सकेंगे। इस पावन मौके का साक्षी बनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे हैं।
रविवार सुबह बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही जय बदरीनाथ के जयघोष से धाम गुंजायमान हो उठा। धाम में पहली पूजा और महाभिषेक पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से किया गया। उनकी ओर से विश्व कल्याण और आरोग्यता की भावना से पूजा-अर्चना एवं महाभिषेक समर्पित किया गया।
इसके साथ ही इससे पहले 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे, व 3 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री के भी कपाट खोल दिए गए हैं। इसके बाद चारधाम की यात्रा शुरू हो चुकी है।
पिछले 2 साल से कोरोना के कारण चारधाम यात्रा बाधित रही जिसके कारण इस साल ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है।