उत्तराखण्ड
आरोप: द्वाराहाट में बंदूक की नोक पर उठाए bdc सदस्यों के पति…….??
आरोप लग रहा है,,,,,,
चुनावी गर्माहट अपने चरम पर है । अल्मोड़ा द्वाराहाट में बंदूक की नोक पर महिला bdc सदस्यों के पतियों को उठाए जाने, बंधक बनाए जाने की खबर सामने आ रही है।
इस घटना से लोग काफ़ी आक्रोशित हैं और बीच सड़क में बैठे गए, भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया। कल होना है ब्लॉक प्रमुख का चुनाव. कांग्रेस के पूर्व ब्लाक प्रमुख के पुत्र दीपक किरोला समेत कई कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं।











