उत्तराखण्ड
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. तिवारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन को दुरूस्त कर पानी सुचारू करने के निर्देश दिये।
भीमताल- मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने मंगलवार को पाण्डेछोर और अलचौना गांव पहुॅच कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा किया व ग्रामवासियों से वार्ता कर आपदा कार्यो की जानकारियां ली। ग्रामवासियों ने बताया कि आपदा दौरान पटवारी ने उनका भरपूर सहयोग किया। उन्होने बताया कि आपदा से उनकी फसल पूरी चौपट हो गई है साथ ही पेयजल की लाईन क्षतिग्रस्त होने से पानी की काफी दिक्कत हो रही है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. तिवारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन को दुरूस्त कर पानी सुचारू करने के निर्देश दिये।











