उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री धामी ने सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश,,,,,,
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर जनसेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और राज्यभर में जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर व्यापक दिशा-निर्देश दिए। सोमवार को वर्चुअल बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जनपद में पब्लिक सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाया जाए, गड्ढा मुक्त सड़कें 15 दिन के भीतर सुनिश्चित हों और पेयजल आपूर्ति और वनों की आग नियंत्रण जैसे विषयों पर तत्काल और प्रभावी कार्यवाही की जाए।मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा को लेकर सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने, कंट्रोल रूम की सक्रियता, सुगम ट्रैफिक व्यवस्था और श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।











