उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश,,,,,
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उन अफसरों और कर्मचारियों को बदलें जिन्हें एक ही स्थान पर तीन साल से अधिक का समय हुआ है।
उन्होंने ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित कर समय पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने चारधाम यात्रा मार्ग वाले जिलों की सभी सड़कों को 15 दिन में गड्ढामुक्त करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से सभी जिलाधिकारियों की वर्चुअल बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने जिलों में पब्लिक सर्विस डिलीवरी, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष ध्यान दें। उन्होंने अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाने, खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग लेने की बात भी कही।











