उत्तराखण्ड
उत्तराखंड का रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ बढ़ते मुख्यमंत्री।
उत्तराखंड : चम्पावत उपचुनाव में वोटों की मतगणना शुरू हो गई है अभी तक आ रहे आंकड़ों के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी की जीत सुनिश्चित लग रही है पहले राउंड में 4093 गिनती हुई है जिसमें 3856 वोट भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी को मिले हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मात्र 165 वोट ही मिले हैं वही दूसरे राउंड की काउंटिंग जी पूरी होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी लगभग 7000 वोटों से आगे निकल चुके हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सातवें राउंड के बाद जीत के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने सातवें राउंड तक 25 हजार मतों से बढ़त बनाए ली अमथी। मुख्यमंत्री श्री धामी को 25219 मत मिल गए थे। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोङी अत्यधिक पीछे चली गई हैं। उन्हें मात्र 1276 वोट मिले हैं। मनोज कुमार भट्ट को 232 और हिमांशु गहतोङी को 221मत मिले हैं।
नवें चरण की मदन भी हुई पूरी सीएम धामी ने लगभग 34000 वोटों की बढ़त बना ली है
नौवें चरण तक कुल मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल -1873
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 35839
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 307
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 282
नोटा को 220मत प्राप्त हुए
दसवें चरण तक कुल मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल -2189
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 42573
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 324
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 313
नोटा को250मत प्राप्त हुए।