उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अटल निर्मल नगर पुरस्कार समारोह में रुड़की के मेयर गौरव गोयल को किया सम्मानित।
रिपोर्ट- अभिषेक …
देहरादून/रुड़की।मुख्य सेवक सदन में आयोजित अटल निर्मल नगर पुरस्कार समारोह वर्ष 2022/23 में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में राज्य के नौ निकायों का चयन होना उत्तराखंड प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तराखंड को देश में श्रेष्ठ राज्य बनाने का है और जो सभी के सहयोग से मिलकर संभव हो पाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को स्वच्छ बनाने का जो बीड़ा उठाया गया था आज उसके संतोषजनक परिणाम सामने आ रहे हैं। आज प्रत्येक घरों से कूड़ा करकट को उठाने के साथ ही देश की स्तिथि में बदलाव आया है।स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता आई है।उन्होंने कहा कि पूर्व में शौचालयों की सुविधा न होने से देश की एक बड़ी संख्या को परेशानी का सामना करना पडता था,लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाए जाने के बाद से प्रत्येक घर को शौचालय की सुविधा मिली है और स्वच्छता के क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने जो कदम उठाए हैं वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि हमें महात्मा गांधी के सपनों का स्वच्छ भारत विकसित करना है,जिसे साकार करने के लिए प्रत्येक वर्ग एवं व्यक्ति को साथ आना पड़ेगा। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले निकायों को शुभकामना देते हुए कहा कि जिन निकायों अच्छा कार्य किया है उन्हें प्रोत्साहन के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाता है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को स्वच्छता के क्षेत्र में आगे और अच्छी मेहनत कर देश में प्रथम स्थान पर लाना होगा।शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शक उत्तराखंड राज्य आगे बढ़ रहा है।उन्होंने दुर्गम क्षेत्र में कार्य करने वाले निकाय कर्मियों की सुविधाएं बढ़ाए जाने सहित अनेक मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
समारोह की अध्यक्षता कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने की।शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह के उपरांत नगर निगम रुड़की को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रोत्साहन राशि हेतु चेक एवं शील्ड प्रदान किया गया तथा मेयर गौरव गोयल का शाल भेंट कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला,सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता व संजय कुमार बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।