उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल के माध्यम से 7 पर्वतीय जनपदों को दी ईएसआईसी औषधालयों की सौगात
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल के माध्यम से राज्य के 7 पर्वतीय जनपदों पिथौरागढ़,अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत,रुद्रप्रयाग, चमोली एवं उत्तरकाशी में कामगारों एवं उनके आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कर्मचारी बीमा योजना के अंतर्गत ईएसआई औषधालयों का शुभारंभ किया। साथ ही श्रम विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत पात्र कामगारों तथा नियोजित निर्माण श्रमिकों के बच्चों, आश्रितों को मुख्य धारा में जोड़ने और उन्हें शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाने के उद्देश्य से दो मोबाइल लर्निंग स्कूल बसों का भी शुभारंभ किया।वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत कामगार एवं उनके आश्रितजन संपूर्ण चिकित्सा उपचार, बीमारी, हितलाभ, नकद हितलाभ, मातृत्व हितलाभ, वृद्धावस्था देखभाल, शारीरिक पुर्नवास आदि से लाभान्वित होंगे। इस योजना के माध्यम से उन तक पहुंचना होगा जो इसकी पहुंच से बाहर हैं। इसके पश्चातउन्होंने कहा कि संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजना के दायरे में लाने के लिए श्रम विभाग को विस्तार पूर्वक कार्य करने की जरूरत है। संवदेनशील होकर बीमा योजना से आच्छादित व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जाए। इस अवसर पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि कामगारों एवं उनके आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए योजना मील का पत्थर साबित होगी। सरकार की पहल से श्रमिकों के सामाजिक जीवन में बेहतर सुधार होगा. उन्होंने जनपद में स्थापित ईएसआई औषधालय के बेहतर संचालन की अपेक्षा करते हुए सभी कार्मिकों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने की अपील की। इसके जीजीआईसी स्कूल जिसमे यह कार्यक्रम आयोजित हुआ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा के काटकर जन्म दिवस मनाया गया। उनके जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के द्वारा उन्हें दीर्घायु की शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना की। इसके पश्चात वहां पर पहुंचे श्रमिक को को मुख्यमंत्री पुरस्कार सिंह धामी एवं डॉक्टर धन सिंह रावत के द्वारा 51 – 51 हजार रुपए के चेक वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के अवसर पर ईएसआईसी तथा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड एवं श्रमिक विभाग के अधिकारीगण, मेयर देहरादून सुनील उनियाल, विधायक खजानदास, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव श्रम विभाग आर मीनाक्षी सुंदरम, दीप्ति सिंह, महानिदेशक बंशीधर तिवारी, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण संघ उत्तराखण्ड के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चंद कुरील, उपाध्यक्ष नवीन कुमार, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष पीयूष कुमार चौहान, हरिद्वार जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार मौजूद रहें।