उत्तराखण्ड
रानीखेत को मुख्यमंत्री की सौगात।
अल्मोड़ा: रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल ने मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा
कि मेरे अनुरोध को स्वीकार करते हुए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीखेत में खेल स्टेडियम/खेल मैदान की धोषणा की है। दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को घोषणा संख्या 465/2024 कर एक सौगात दी है साथ ही पर्यटन को बढ़ाने व प्रकृति प्रेमियों को पहाड़ के सुन्दर वादियों में प्रकृति का आनन्द लेने व पहाड़ में रोजगार सृजन के लिए बिनसर महादेव जंगल को चिड़ियाघर/वर्ड वाच सेन्टर बनाये जाने का शासनादेश दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को धोषणा संख्या 464/2024 में कर मेरी विधानसभा को दोहरी विकास की सौगात दी है। उक्त दोनों विकास कार्यों से जहां खेल प्रेमियों में उत्साह है व धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विख्यात बिनसर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रकृति के नजारों के साथ विभिन्न प्रजातियां के पक्षियों का दीदार हो सकेगा।
श्री नैनवाल ने कहा कि मैं इन विकास कार्यों के लिए समस्त रानीखेत विधानसभा की जनता की तरफ से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।