हरिद्वार
हरिद्वार में चाइनीज डोर (मांझा) की बिक्री पूर्णतः हो प्रतिबंधित – डॉक्टर मनु शिवपुरी शर्मा
हरिद्वार: चाइनीज डोर (मांझा) की बिक्री और उपयोग पर रोक लगाए जाने के लिए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चाइनीज मांझे से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए इसकी बिक्री और उपयोग पर पूर्णत: रोक लगाने की मांग की गई।दरअसल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर डॉ मनु शिवपुरी के द्वारा चाइनीज डोर (मांझा) की बिक्री को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन दिया। दिए गए पत्र में “चाइनीज डोर को हरिद्वार में पूर्णतः प्रतिबंधित” किए जाने की मांग की गई। उन्होंने कहां कि यह डोर एक जानलेवा हथियार है। इसे बेचते हुए या इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर बड़ी राशि का का जुर्माना किया जाए। इस विषय पर डीएम हरिद्वार से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। इस पर मनु शिवपुरी ने कहा कि हमे बहुत खुशी है कि प्रयास आरंभ किया गया जो की सफल भी होगा। उन्होंने कहा मैं एवं मेरी सम्पूर्ण टीम डीएम हरिद्वार का बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं। मनु शिवपुरी द्वारा अपील की गई कि सभी चाइनीज डोर का बहिष्कार करने में सहयोग करें। अभी तक यह कई लोगो की जान ले चुका है और अनगिनत पक्षियों के लिए प्राण घातक भी बना है। इसे हमे अपने क्षेत्र से प्रतिबंधित कर फिर सम्पूर्ण प्रदेश हो नही देश में प्रतिबंधित कर देना चाहिए। मन की आवाज फाउंडेशन की सम्पूर्ण टीम व अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की सम्पूर्ण टीम के सदस्य इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।वहीं दूसरी ओर जिला अध्यक्ष संजीव बालियान ने कहा की हमे सफलता अवश्य मिलेगी।