उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में सिटी बस का संचालन जल्द ही,,,,
हल्द्वानी। शहर के छह रूटों पर सिटी बस चलाने की तैयारी अंतिम चरण में है। रूट फाइनल हो चुके हैं और अब परमिट देने का काम ही शेष है। बस संचालक भी आवेदन की पूरी तैयारी किए हुए हैं। अब 18 मार्च को कमिश्नर की अध्यक्षता में रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) की बैठक में इस पर मुहर लगने की संभावना है।
सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से हुई जाम की समस्या और बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए सिटी बस के संचालन की योजना बनी है। अब इस पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है। एक बस का रूट 35 से 45 किलोमीटर तक होगा। छह रूट पर कुल 30 से ज्यादा बसें चलाई जा सकती हैं। इनका किराया अभी तय नहीं है।
आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि 6 रूट के विषय में तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। परमिट देने का कार्य परिवहन विभाग करेगा।











