उत्तराखण्ड
यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व विधायक महेश नेगी को क्लीन चिट,,,,,,
द्वाराहाट के पूर्व विधायक महेश सिंह नेगी को
महिला के यौन उत्पीड़न और धमकी देने के मामले में एसीजेएम पंचम की कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है। 2020 के इस मुकदमे में पुलिस की ओर से दाखिल की गई अंतिम रिपोर्ट को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
पूर्व भाजपा विधायक ने अब महिला के खिलाफ मानहानि का दावा किया है। साथ ही कोर्ट ने महिला के खिलाफ दर्ज ब्लैकमेलिंग के मुकदमे में भी पुलिस की अंतिम रिपोर्ट स्वीकार की है। यह मुकदमा पूर्व विधायक की पत्नी ने दर्ज कराया था। न्यायालय के इस निर्णय की जानकारी पूर्व विधायक के अधिवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने पूर्व विधायक महेश नेगी की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता में दी।
अधिवक्ता तिवारी ने कहा कि – महिला ने यह मुकदमा नेगी की राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए दर्ज कराया था। न्यायालय के इस फैसले से उनकी छवि साफ करने में मदद होगी।











