उत्तराखण्ड
हरिद्वार में एक साथ 18 पंपिंग स्टेशन हुए बंद, 50 हजार की आबादी पानी को तरसी, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
धर्मनगरी हरिद्वार में मंगलवार रात 18 पंपिंग स्टेशन एक साथ बंद पड़ जाने से हरिद्वार में पेयजल संकट गहरा गया। इससे करीब 50 हजार की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। कल सुबह 10 बजे आपूर्ति सुचारू हो पाई। आपको बता दें कि पंपिंग स्टेशनों पर बिजली के 3 फेस की मोटर को संचालित कर लोगों के घरों तक पीने के पानी की सप्लाई की जाती है। मंगलवार रात जिस समय भूपतवाला पंपिंग स्टेशन पर बिजली की आपूर्ति के लिए फेस बदला गया। तभी वहां पर शार्ट सर्किट हो गया। शार्ट सर्किट के कारण हरिद्वार में मंगलवार रात से घरों में पेयजल आपूर्ति बाधित रही। लोगों को पेयजल की समस्या से निपटने के लिए हैंडपंप और टैंकरों का सहारा लेना पड़ा। घंटों तक अधिकारी समस्या के समाधान की बात करते रहे।
जानकारी को अनुसार स्थानीय निवासी सुमित तिवारी का कहना है कि हरिद्वार के वार्ड नंबर 4, 5 और 6 में करीब बीस हजार से अधिक लोग पानी को तरसे रहे। कुछ और लोगों ने बताया की
पानी की कमी के कारण होटल धर्मशाला में रहने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। पेयजल संकट को लेकर महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया के नेतृत्व में व्यापारियों ने शिवमूर्ति के पास विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए जल्द व्यवस्था ठीक करने की मांग की। व्यवस्था ठीक नहीं होने पर उन्होंने जल संस्थान कार्यालय में आंदोलन की चेतावनी दी।