उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी में फटा बादल, भयंकर आपदा,,,,,
उत्तरकाशी। जिले के धरौली गांव में मंगलवार सुबह बादल फटने से भारी तबाही फैल गई। इस भयंकर आपदा में प्रशासन ने अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि की है और कई लोगों के मलवे में दबे होने की आशंका जताई है।
अचानक हुई अतिवृष्टि से उफनाई खीरगंगा नदी के पानी के साथ आया मलवा अपने साथ बहुत सी इमारत और होटल को बहा ले गया। कई होटलों में पानी और मालवा भरने से भारी तबाही हुई और कई इमारतें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। पानी के तेज बहाव में बहुत से भवन तिनकों की तरह बहते नजर आए। भीषण बाढ़ ने धराली बाज़ार को पूरी तरहां से तबाह हो गया। बचाव टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हुई हैं।











