Connect with us

CM धामी की सुरक्षा में चूक,,,,,

उत्तराखण्ड

CM धामी की सुरक्षा में चूक,,,,,

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बिना फिटनेस की जिप्सी में भ्रमण कराने के मामले में कार्रवाई करते हुए जिप्सी चालक को निलंबित कर दिया गया है, वहीं स्टोरकीपर के निलंबन की संस्तुति शासन से की गई है।

बीती 5 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामनगर के दौरे पर थे। 6 जुलाई को उन्होंने कॉर्बेट नेशनल पार्क और तराई पश्चिम वन प्रभाग के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों में जंगल सफारी की। इसके लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने एक जिप्सी संख्या यूके 19 जीए-0067 भेजी थी। मुख्यमंत्री इसी जिप्सी से कॉर्बेट परिसर से ढेला पहुंचे थे। उन्होंने इसी जिप्सी से ढेला रेंज, फाटो और झिरना रेज का भी दौरा किया था। मुख्यमंत्री ने इस जिप्सी से 25 किमी का सफर तय किया और 6:30 घंटे इसी जिप्सी में रहे। इस जिप्सी की फिटनेस नहीं होने का खुलासा होने के बाद उत्तराखंड के वन विभाग के मुखिया प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा ने इस मामले की जांच सीसीएफ वाइल्डलाइफ को सौंपी थी। इधर, घटना के चार दिन बाद कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जिप्सी के ड्राइवर मो. उमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है जबकि स्टोर कीपर इरशाद अहमद के निलंबन की संस्तुति शासन से की है।

सूत्रों की माने तो, प्रारंभिक जांच में पता चला कि सरकारी वाहन की लॉग बुक व रखरखाव का काम स्टोर कीपर का होता है। स्टोर कीपर इरशाद अहमद इस काम में लापरवाही बरती है। वहीं, जिप्सी चालक मो. उमर को पता था कि उक्त जिप्सी की फिटनेस नहीं है। यह बात दीगर है कि 6 जुलाई को मुख्यमंत्री धामी की सफारी के समय अन्य ड्राइवर गया था लेकिन मो. उमर ने जिप्सी की फिटनेस नहीं होने की बात किसी को नहीं बताई जिस कारण यह समस्या हुई।

फिलहाल सीटीआर प्रशासन ने ड्राइवर मो. उमर को निलंबित कर दिया है जबकि स्टोरकीपर इरशाद अहमद के निलंबन की संस्तुति शासन से की गई है। सीटीआर निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने इसकी पुष्टि की है।

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

उत्तराखण्ड

चुनावी ब्रेकिंग,,,

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]