उत्तराखण्ड
CM पुष्कर धामी भी हुए इस ट्रेंड में शामिल,,,, (घिबली स्टाइल एआई इमेज)
देहरादून: सोशल मीडिया पर इन दिनों घिबली
स्टाइल एआई इमेज का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है।
फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर हजारों लोग
अपनी घिबली इमेज साझा कर रहे हैं, जिसे बच्चे,
युवा और बुजुर्ग सभी पसंद कर रहे हैं। इस ट्रेंड ने
न केवल आम लोगों को बल्कि फिल्मी सितारों,
क्रिकेट खिलाड़ियों और राजनेताओं को भी अपनी
ओर आकर्षित कर लिया है। इसी कड़ी में
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी
शामिल हो गए हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी
घिबली स्टाइल एआई इमेज सोशल मीडिया पर
साझा की है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर घिबली स्टाइल में बनाई गई एआई इमेज है, जबकि दूसरी ओरिजनल फोटो है। यह तस्वीर हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान ली गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री धामी अपनी मां के साथ पुण्य स्नान करवा रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने संस्कृत में एक कैप्शन भी दिया है-
“नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया,” जिसका हिंदी अर्थ है, “माता के समान कोई रक्षक नहीं है और माता के समान कोई प्रिय नहीं है।”











