उत्तराखण्ड
CM पुष्कर सिंह धामी का खुलासा, सुरक्षित सीट के सर्वे का राज भी खोला
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चंपावत से उपचुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने पार्टी संगठन से जिद की थी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उन्हें कैलाश गहतोड़ी के आग्रह का भी सम्मान रखना था। धामी के नामांकन के दौरान भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन किया। नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन की शुरुआत चंपावत से बचपन से रहे अपने लगाव से की।
साथ ही सीएम ने कहा, चंपावत धार्मिक नगरी के साथ ही अध्यात्म की पावन धरती है, जहां मां पूर्णागिरि, मां शारदा और गोलज्यू के पावन धाम हैं। उन्होंने पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के आग्रह को याद करते हुए कहा कि अगर हाईकमान और मैं चंपावत से चुनाव लड़ने पर हामी न भरते तो शायद कैलाश दा उनसे नाराज हो जाते। सीएम ने दो माह पहले अपने उपचुनाव लड़ने के लिए हो रही सुरक्षित सीट के सर्वे का राज भी खोला।
उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान की नजर 10 सीटों पर थी। लेकिन मेरी जिद थी कि मुझे चंपावत से ही चुनाव लड़ना है। इस पर संगठन ने मेरा साथ दिया। सीएम ने कहा कि अब उनकी अधूरी ली गई शपथ, चंपावत विधानसभा क्षेत्र की जनता अपना सहयोग देकर पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही कहा कि प्रदेशभर के युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। यहां से चितई गोलज्यू के बीच कॉरिडोर का निर्माण होगा। और
कहा कि प्रदेश के विकास के लिए ठोस रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा।