उत्तराखण्ड
CM योगी बोले,,, हम जिएंगे स्वदेशी के लिए और मरेंगे देश के लिए,,,,,
सीएम योगी ने कहा कि आर्थिक राष्ट्रनिर्माण की शुरुआत हमारे उपभोग से होती है. विदेशी वस्तुएं खरीदने से न केवल हमारा धन देश से बाहर जाता है, बल्कि वह धन आतंकवाद और उग्रवाद को भी पोषण दे सकता है. उन्होंने अपील की कि आगामी त्यौहार पर स्वदेशी वस्तुएं खरीदें और उपहार दें. मुख्यमंत्री ने कहा, यदि हम थोड़ा महंगा भी खरीदें, लेकिन वह स्वदेशी हो, तो उसका लाभ देश को मिलेगा ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को
ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी समारोह
के समापन पर स्वतंत्रता संग्राम के अमर क्रांतिकारियों
को नमन करते हुए वर्तमान पीढ़ी से राष्ट्रभक्ति और
स्वदेशी को जीवन का मंत्र बनाने की अपील की.
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, स्वदेशी हमारे जीवन का
ध्येय बने, स्वदेशी हमारे जीवन का मंत्र बने, हम
जियेंगे स्वदेशी के लिए, और मरेंगे अपने देश के लिए.
जब भारत इस संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा, तो
दुनिया की कोई ताकत इसका बाल भी बांका नहीं
कर पाएगी.











